लकी ड्रा में वंश को कार, प्रत्यूष को मोटरसाइकिल का इनाम
उत्तरकाशी । उत्तरकाशी के रामलीला मैदान में आयोजित सात दिवसीय सैनिक दीपावली मेला मंगलवार रात लकी ड्रा के साथ संपन्न हुआ। मेले के अंतिम दिन आयोजित ड्रा में तिलोथ सेरा निवासी वंश बिष्ट ने कार और मातली निवासी प्रत्यूष नौटियाल ने मोटरसाइकिल जीती।
मेले का आयोजन श्री विश्वनाथ पूर्व सैनिक कल्याण समिति की ओर से किया गया था। कार्यक्रम में गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने पूर्व सैनिकों के कल्याण और सांस्कृतिक संरक्षण के लिए समिति के प्रयासों की सराहना की और आयोजन को निरंतर जारी रखने का आह्वान किया।
लकी ड्रा में तीसरा पुरस्कार कोटी निवासी कृष्णा उप्पल को (22 कैरेट गोल्ड बिस्किट) और चौथा पुरस्कार विश्वनाथ चौक निवासी सूजल रावत को (स्कूटी) मिला। इस बार मेले में 250 से अधिक इनाम रखे गए थे।
कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह नेगी, संरक्षक मेजर आर.एस. जमनाल, तेजमल शाह और गोपेश्वर भट्ट सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
Post Comment