हरिद्वार में पैसों के विवाद में दोस्त की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र में सोमवार को पैसों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया। पुलिस ने मृतक सौरभ का दोस्त रोहित पुत्र मांगेराम को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 12 अक्टूबर की शाम वह और सौरभ महाडी स्थित देशी शराब के ठेके पर गए थे। शराब पीने के बाद दोनों अंबेडकर नगर मार्केट बहादराबाद लौटे, जहां 1200 रुपये के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान सौरभ ने रोहित को थप्पड़ मार दिया।
बदला लेने की नियत से रोहित अपने घर से चाकू लेकर सौरभ के घर गया और उस पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे सौरभ गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एम्स ले जाते समय मौत हो गई।
Post Comment