जागेश्वर धाम के देवलीबगड़ को राफ्टिंग हब बनाने की तैयारी
अल्मोड़ा । अल्मोड़ा जिले के प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में अब धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ साहसिक पर्यटन को भी नया आयाम देने की तैयारी शुरू हो गई है। सरयू नदी के तट पर बसे देवलीबगड़ क्षेत्र को राफ्टिंग हब के रूप में विकसित करने की योजना पर पर्यटन विभाग ने काम शुरू कर दिया है। नवंबर माह में इस क्षेत्र में पर्यटन विभाग की सर्वे टीम भेजी जाएगी, जो संभावनाओं और आवश्यक व्यवस्थाओं का आकलन करेगी।
देवलीबगड़, जागेश्वर धाम से लगभग 32 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और अपनी प्राकृतिक सुंदरता व शांत वातावरण के लिए जाना जाता है। ग्राम प्रधान बसंत बल्लभ जोशी ने इस क्षेत्र में जटेश्वर मंदिर के आसपास राफ्टिंग केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है। उनका कहना है कि घाट तक राफ्टिंग करने से पर्यटकों को रोमांचक अनुभव मिलेगा और यह क्षेत्र पर्यटन मानचित्र पर एक नया आकर्षण बन सकता है।
धुराटांक के ग्राम प्रधान सुरेश चंद जोशी ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि राफ्टिंग केंद्र खुलने से जहां क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, वहीं स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे। इससे ग्रामीण पलायन पर भी अंकुश लगाया जा सकेगा।
हर वर्ष बड़ी संख्या में देश-विदेश से पर्यटक जागेश्वर धाम आते हैं। ऐसे में पर्यटन विभाग का यह कदम धार्मिक पर्यटन के साथ साहसिक पर्यटन को भी सशक्त करेगा। सर्वे रिपोर्ट आने के बाद राफ्टिंग हब के विकास पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
Post Comment