×

बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली; अस्पताल में कराया गया भर्ती

बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली; अस्पताल में कराया गया भर्ती

गुना। गुना के म्याना इलाके में 10 साल की बच्ची को हैवानियत का शिकार बनाने वाले आरोपी को रविवार की रात पुलिस ने एनकाउंटर में पकड़ लिया है। इलाके के केदारनाथ मंदिर के पास जंगल में जब पुलिस आरोपी का पीछा कर रही थी तो उसने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस दौरान आरोपी को एक गोली पैर में लगी है और आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी का जिला अस्पताल के कैदी वार्ड में इलाज किया जा रहा है।

आरोपी की पहचान मुकेश जाटव निवासी गढ़लाउजारी बमोरी के रूप में हुई है। गिरफ्तारी के बाद सामने आया कि 2 नवंबर को भी आरोपी ने सिरसी थाना क्षेत्र में एक 10 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश की थी। जब शाम को मां-बेटी लौट रही थीं तो बाइक पर एक शख्स मिला। इसी ने उनसे मक्का खरीदा था। आरोपी ने महिला से कहा कि गलती से तुम्हें मक्का के 100 रुपए कम दिए हैं।

बच्ची को साथ भेज दो उसे रुपए दे देता हूं। इसके बाद वह बच्ची को जंगल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी मुकेश जाटव का बमोरी में एक केस में स्थाई वारंट था। उस पर बाइक चोरी, दुष्कर्म के प्रयास, दुष्कर्म के कुल 8 केस दर्ज हैं आरोपी की तलाश में दो पुलिस टीम जुटी हुई थीं। रविवार को पुलिस को उसकी लोकेशन म्याना के केदारनाथ के जंगल में मिली थी। रविवार रात केदारनाथ मंदिर के पास पुलिस और आरोपी की मुठभेड़ हो गई।

आरोपी ने 315 बोर के कट्टे से दो फायर किए। जवाब में सिरसी थाना प्रभारी अभिषेक तिवारी और म्याना थाना प्रभारी गोपाल चौबे ने भी फायरिंग की। एक गोली आरोपी के पैर में लगी। बता दें कि दुष्कर्म के बाद बच्ची की हालत काफी गंभीर थी। उसके प्राइवेट पार्ट से लगातार खून बह रहा था। जब बच्ची को अस्पताल ले जाया गया तो वहां उसकी हालत देखकर डॉक्टर भी घबरा गए थे।

Post Comment