बर्बरता देख सिहर उठे लोग: सिर कुचलकर युवक की हत्या, निजी अंग थे कटे… मोबाइल में मिले चौंकाने वाले सबूत
नई दिल्ली। दिल्ली कैंट इलाके में एक युवक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। तफ्तीश के दौरान पुलिस को उसके निजी अंग भी कटे मिले हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर मृतक (25) के शव को परिजनों को सौंप दिया। उसके मोबाइल से मिले सबूत उसके समलैंगिक होने की ओर इशारा कर रहे हैं। पुलिस फिलहाल मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
दक्षिण दिल्ली के तिगड़ी इलाके में रहने वाला युवक मूलरूप से जयपुर, राजस्थान का रहने वाला था। परिवार में माता-पिता के अलावा पत्नी, छोटी बहन व भाई हैं। वह कुछ महीने पहले तक फ्लिपकार्ट में नौकरी करता था। कुछ दिन पहले वह साध नगर, पालम में रहने वाले एक रिश्तेदार से मिलने आया था। अगले दिन उसका शव पालम फ्लाईओवर से करीब एक किलोमीटर दूर पालम रेलवे स्टेशन के डंप यार्ड में झाड़ियों में मिला। पत्थर से सिर कुचल कर उसकी हत्या की गई थी।
पुलिस को हत्या की सूचना 27 नवंबर को शाम 4.30 बजे मिली थी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारी युवक के शव दो दिन पुराना बता रहे हैं। उसे 25 नवंबर की शाम 5.30 बजे तक जीवित देखा गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीडीयू अस्पताल में रखवाया। पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टरों ने अनौपचारिक रूप से पुलिस को बताया है कि युवक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की गई है। उसका निजी अंग उखड़ा हुआ था। ये भी बताया जा रहा है कि अंग का नीचे का हिस्सा गायब है और वह एचआईवी पॉजिटिव है।
पोस्टमार्टम की रिपोर्ट अभी तक पुलिस को मिली नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लगेगा कि युवक की हत्या कैसे की गई है। निजी अंग काटे गए हैं या फिर जानवरों ने नोंचे हैं। हालांकि उन पर काटने के निशान हैं। पोस्टमार्टम के बाद डाक्टरों ने जानवरों द्वारा शव का नोंचने की बात भी कही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घटनास्थल के पास दो युवक धुंधले से दिखाई दे रहे हैं। हालांकि पीडि़त भी घटना स्थल की ओर जाता दिखाई दे रहा है।
पुलिस ने आसपास की सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है। पीड़ित युवक की मोटरसाइकिल घटनास्थल से करीब एक किमी दूर पालम फ्लाईओवर के नीचे खड़ी मिली है। दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने हत्या की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों की जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। जिले में विशेष टीमें गठित की गई है। युवक के शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।
Post Comment