×

तीन जिलों में सहकारी समितियों के चुनाव स्थगित करने की जांच होगी, दो सदस्यीय समिति गठित

तीन जिलों में सहकारी समितियों के चुनाव स्थगित करने की जांच होगी, दो सदस्यीय समिति गठित

देहरादून। प्रदेश के तीन जिलों हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और देहरादून में सहकारी समितियों के चुनाव स्थगित करने के मामले की जांच होगी। सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण के आदेश पर जांच के लिए दो सदस्यीय समिति गठित कर दी गई है। सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण के अध्यक्ष हंसा दत्त पांडे ने आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि हरिद्वार और देहरादून में सहकारी समितियों के चुनाव की प्रक्रिया सक्षम स्तर के संज्ञान में लाए बिना स्थगित की गई।

जबकि ऊधमसिंह नगर जिले में सहकारी समितियों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू न करने की विभिन्न माध्यमों से शिकायत मिली है। जिस कारण सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण को निर्वाचन प्रक्रिया स्थगित करनी पड़ी। प्राधिकरण ने 12 मार्च 2025 को इस संबंध में जिला सहायक निबंधक हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर एवं देहरादून को सहकारी समितियों के चुनाव स्थगित करने के संबंध में स्थिति स्पष्ट करने के लिए पत्र लिखा गया था, लेकिन अब तक इसे लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की गई।

सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण ने जारी आदेश में कहा, चुनाव स्थगित करने एवं अन्य अनियमितताओं की जांच के लिए जांच समिति का गठन किया गया है। दो सदस्यीय इस समिति में सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण के सदस्य मान सिंह व सुरेंद्र पाल को शामिल किया गया है। जो जांच कर प्राधिकरण को अपनी रिपोर्ट देगी।

Post Comment