विजय ज्योति इंडो-नेपाल वॉलीबॉल प्रतियोगिता 22 अगस्त से

विजय ज्योति इंडो-नेपाल वॉलीबॉल प्रतियोगिता 22 अगस्त से

पिथौरागढ़। कारगिल शहीदों की स्मृति में आयोजित विजय ज्योति इंडो-नेपाल वॉलीबॉल प्रतियोगिता 22 अगस्त से शुरू होगी, जबकि फाइनल मुकाबला 24 अगस्त को खेला जाएगा। यह प्रतियोगिता अपनी सिल्वर जुबली वर्षगांठ मना रही है।

झूलाघाट युवक मंगल दल अध्यक्ष व प्रतियोगिता के संरक्षक कैलाश भट्ट ने बताया कि इस बार आयोजन को पहले से अधिक भव्य बनाया जाएगा। स्पर्धा में भारत और नेपाल के विभिन्न जिलों की टीमें हिस्सा लेंगी। उन्होंने दोनों देशों की अधिक से अधिक टीमों से भाग लेने का आह्वान किया है।

Post Comment