एयरपोर्ट पर यात्री के बैग से बरामद हुये छह कारतूस
वाराणसी। एयरपोर्ट पर यात्री आफताब के बैग से बरामद छह कारतूस मामले में फूलपुर पुलिस की जांच चल रही है। प्रयागराज के अतवा दाऊदपुर (हड़िया) निवासी आफताब अली ने पुलिस को बताया कि मैं 13 साल से विदेश में रहता हूं, पता नहीं बैग में कैसे कारतूस पहुंच गया। वहीं, मंगलवार को पुलिस की पूछताछ में आफताब के भाई नौशाद ने बताया कि रास्ते में कारतूस गिरा मिला था और बिना बताए भाई के बैग में रख दिया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आफताब का चालान कर दिया।
लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोमवार देर शाम एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से दुबई जाने के लिए पहुंचे आफताब के बैग से सुरक्षा जांच के दौरान .32 बोर का छह कारतूस बरामद हुआ। सीआईएसएफ के जवानों ने यात्री को तुरंत फूलपुर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की और कारतूस के बारे में जरूरी कागजात नहीं दिखाने पर आफताब को हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार यात्री को जेल भेज दिया गया।
इसके पहले भी घट चुकी है घटनाएं
- 10 जुलाई 2018 को बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर एक यात्री के हैंडबैग में पिस्टल और छह कारतूस बरामद हुए। कालीन व्यवसायी अनिल सिंह निवासी मिर्जापुर जेट एयरवेज के विमान से दिल्ली जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचा था। यात्री ने पुलिस को बताया था कि लाइसेंस है और भूलवश बैग में पिस्टल रह गया था। उसे छोड़ दिया था।
- 26 जून 2019 को एयरपोर्ट पर हरियाणा के पंचकूला के सेक्टर 11 निवासी मोहित रतन के पास से 7.55 एमएम के दो कारतूस बरामद हुए थे। मोहित रतन के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।
- 17 अगस्त 2020 को एयरपोर्ट पर एक क्रिकेटर कारतूस संग पकड़ा गया था। पता चला कि युवक नाबालिग और देवरिया का रहने वाला था।हैदराबाद स्थित क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण ले रहा था। पर्स से .32 बोर का कारतूस मिला था। हालांकि उसे छोड़ दिया था।
- 2 सितंबर 2021 को एयरपोर्ट पर जौनपुर निवासी शक्ति सिंह के पास से कारतूस बरामद हुआ था।
- 19 नवंबर 2022 को दिल्ली जा रहे यात्री छितेंद्र चंद्रमोहन निवासी सिरकुट हरिद्वार के पास से एक कारतूस बरामद हुआ था। आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया था।
- 2 सितंबर 2023 को शक्ति सिंह के बैग से पिस्टल के सात कारतूस बरामद हुए। लाइसेंस होने के कारण बरामद कारतूस को जब्त कर यात्री को छोड़ दिया था।
Post Comment