×

रिश्ता टूटने से आहत युवती ने की आत्महत्या, कमरे में फंदे से लटका मिला शव

रिश्ता टूटने से आहत युवती ने की आत्महत्या, कमरे में फंदे से लटका मिला शव

शाहजहाँपुर। शाहजहांपुर में एक माह पहले शादी का रिश्ता टूटने से आहत युवती ने फंदे से लटककर जान दे दी। हालांकि, मामले में परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है और न ही कोई तहरीर पुलिस को सौंपी है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के मोहल्ला ख्वाजा फिरोज निवासी जय नारायण शर्मा की 22 वर्षीय पुत्री रितु शर्मा का विवाह जलालाबाद में तय हुआ था। गोदभराई की रस्म भी हो चुकी थी। करीब एक माह पूर्व किसी वजह से रिश्ता टूट गया।

बुधवार को रितु ने घर में पंखे से दुपट्टे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर इंस्पेक्टर चंद्र प्रकाश शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को फंदे से नीचे उतरवाया। इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है।

Post Comment