×

कलयुगी मां: अपनी 7 माह की बेटी को पानी की टंकी में डुबोकर मार डाला

कलयुगी मां: अपनी 7 माह की बेटी को पानी की टंकी में डुबोकर मार डाला

देहरादून: जिले के विकासनगर सहसपुर थाना क्षेत्र के धर्मावाला में एक कलयुगी मां ने अपनी सात माह की बेटी को पानी की टंकी में डुबोकर कर मार दिया। बेटी बीमार चल रही थी। बेटी के बीमार होने के कारण महिला भी मानसिक अवसाद में थी।



पुलिस ने पति मुंतजिर की तहरीर पर सादिया के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। महिला का एक साढ़े तीन साल का बेटा भी है। थाना प्रभारी सहसपुर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी महिला को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Post Comment