×

शिक्षक की पिटाई से छात्र का हाथ टूटा, होमवर्क न करने पर पीटा, शिक्षक ने आरोपों को नकारा, कही ये बात

शिक्षक की पिटाई से छात्र का हाथ टूटा, होमवर्क न करने पर पीटा, शिक्षक ने आरोपों को नकारा, कही ये बात

हमीरपुर। हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे में होमवर्क पूरा न करना एक छात्र को भारी पड़ गया। शिक्षक की पिटाई से उसके हाथ में चोट आई है। सीएचसी में इलाज कराया है। कस्बे के शिवपुरी फत्तेपुर निवासी सत्येंद्र कुमार (17) ने बताया कि वह विद्या देवी पालीवाल इंटर कॉलेज मौदहा में 11वीं का छात्र है।

दो दिन के बाद वह नौ सितंबर को विद्यालय पहुंचा। होमवर्क न पूरा न होने पर शिक्षक सुरेश द्विवेदी ने उन्हें डंडे से मारा है। इससे उसका हाथ टूट गया हैं। सीएचसी में इलाज कराया है। कहा कि अब वह जिलाधिकारी व से शिकायत करेगा। आरोपी शिक्षक का कहना है कि छात्र के विद्यालय आने से पहले उसकी किसी से लड़ाई हुई थी।

चोट आने की बात उसने छात्रों को भी बताई थी। जिस दिन वह विद्यालय आया तो उन्होंने काम पूरा होने पर साधारण दो छड़ी मारी थी। लेकिन इतना दंडित नहीं किया था चोट आ जाए। उनके माता पिता विद्यालय आए थे उन्होंने प्रधानाचार्य की मौजूदगी में इलाज के लिए भी कह दिया था। जो भी आरोप हैं निराधार हैं। डीआईओएस महेश गुप्ता का कहना है कि शिकायत मिलने पर जांच कराई जाएगी।

Post Comment