आउटसोर्सिंग श्रमिकों ने की सेवायोजन की मांग, चेताया आंदोलन का एलान
उत्तरकाशी | उत्तरकाशी में लोनिवि (लोक निर्माण विभाग) में कार्यरत आउटसोर्सिंग मेट-बेलदार कर्मचारी संघ ने सरकार से श्रमिकों को जेम पोर्टल और प्रयाग पोर्टल के माध्यम से नियमित रूप से सेवायोजित करने की मांग की है। संघ ने इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के मुख्य सचिव को ज्ञापन भी सौंपा है।
संघ की चेतावनी:
प्रदेश अध्यक्ष जयेंद्र सिंह ने बताया कि वर्ष 2023 में सरकार ने शासनादेश जारी किया था जिसमें श्रमिकों को इन पोर्टलों के माध्यम से सेवायोजित करने की बात कही गई थी, लेकिन अब तक विभाग ने इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार श्रमिकों की मांगों की लगातार अनदेखी कर रही है।
संघ ने चेतावनी दी है कि यदि 36 दिनों के भीतर मांग पूरी नहीं की जाती, तो वे धरना प्रदर्शन और उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
उपस्थित सदस्य:
इस मौके पर हरेंद्र सिंह, तेजपाल शाह, दिनेश सिंह, कैलास कुमार, सुदान सिंह, हरीश कुमार, आशा देवी, पुष्पा देवी सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।
मुख्य मांग:
- श्रमिकों को जेम पोर्टल व प्रयाग पोर्टल के माध्यम से नियमित सेवायोजन
- शासनादेश के अनुपालन की मांग
- विभागीय उदासीनता पर नाराजगी
श्रमिकों ने सरकार से शीघ्र कार्रवाई की अपेक्षा जताई है।
Post Comment