×

गोवा बीच पर नहाते समय बहा पंजाब का युवक, नीलकंठ जा रहा था दोस्तों के साथ

गोवा बीच पर नहाते समय बहा पंजाब का युवक, नीलकंठ जा रहा था दोस्तों के साथ

ऋषिकेश । ऋषिकेश के गोवा बीच पर नहाते समय पंजाब के फाजिल्का निवासी 19 वर्षीय रणवीर पुत्र राजवीर गंगा में बह गया। वह चार दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया था और नीलकंठ मंदिर की यात्रा पर जा रहा था। इसी दौरान वे गोवा बीच पर नहाने लगे, जहां तेज बहाव की चपेट में आकर रणवीर लापता हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र राणा ने बताया कि गंगा का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है और पानी गंदला होने के कारण तलाश में दिक्कतें आ रही हैं। डीप डाइवर्स युवक की खोज में जुटे हैं।

इससे पहले मंगलवार 22 जुलाई को हरियाणा के पंचकुला निवासी वीरेंद्र राजपूत (25) गीता कुटीर घाट पर नहाते समय गंगा में बह गए थे। बुधवार को गीता कुटीर से दूर बालावाला क्षेत्र में उनका शव बरामद हुआ। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने शव की पहचान वीरेंद्र राजपूत पुत्र महेंद्र राजपूत के रूप में की।

दोनों घटनाओं के बाद एसडीआरएफ ने तीर्थयात्रियों और पर्यटकों से अपील की है कि वे मानसून के दौरान गंगा में नहाने से बचें, खासकर बिना सुरक्षा उपायों के।

Post Comment